magbo system

Sanjay Singhy

सोनभद्र में कफ सिरप तस्करी पर सख्त प्रहार, शुभम जायसवाल समेत चार वांछितों पर ₹25-25 हजार का इनाम घोषित

सोनभद्र जनपद में एनडीपीएस एक्ट से जुड़े कफ सिरप तस्करी के मामलों पर पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। शून्य सहनशीलता नीति के तहत पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए कफ सिरप तस्करी में फरार चल रहे चार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है।

VK Finance

पुलिस के अनुसार इनामी अभियुक्तों में शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद जायसवाल, निवासी ए-9/24 जे, कायस्थ टोला, प्रहलाद घाट, थाना आदमपुर, वाराणसी शामिल है। इसके विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 व 1191/25 के तहत बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21, 27ए व 29 में मामला दर्ज है।

दूसरा अभियुक्त विशाल उपाध्याय पुत्र सतपाल, निवासी अशोक विहार कॉलोनी, थाना सरसावा, जनपद सहारनपुर है, जिसके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 1054/25 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत है।

तीसरा अभियुक्त निशांत उर्फ रवि गुप्ता पुत्र ज्ञानचंद गुप्ता, निवासी वार्ड संख्या-06, चांदनी चौक, नई बाजार, थाना भदोही, जनपद भदोही है, जिस पर मुकदमा अपराध संख्या 1191/25 दर्ज है।

चौथा अभियुक्त विजय गुप्ता पुत्र स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, निवासी के 64/1ए, गोला दीनानाथ बताया गया है। पुलिस का कहना है कि वांछितों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment