
सोमवार को वाराणसी इस मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। सुबह से ही शहर घने कोहरे की चादर में ढका रहा और पूरे दिन सूर्य के दर्शन नहीं हो सके। ठंड और नमी के मेल से मौसम विभाग ने इसे अति शीत दिवस की श्रेणी में रखा है। न्यूनतम तापमान में तेज गिरावट के साथ ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रही, जिसका असर सड़क और रेल यातायात पर भी देखने को मिला। कई इलाकों में वाहन चालकों को दिन में ही हेडलाइट जलाकर चलना पड़ा। ठंड के कारण लोग घरों से निकलने से बचते नजर आए, वहीं बाजारों में भी रौनक कम रही। बच्चों और बुजुर्गों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे और सर्दी के चलते गंगा घाटों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। अलाव के सहारे लोग खुद को गर्म रखने की कोशिश करते दिखे। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार कम हैं, जिससे वाराणसीवासियों को अभी और ठिठुरन झेलनी पड़ सकती है।