
लोहता।व्यापार मंडल और फाउंडेशन ऑफ एमएसएमई क्लस्टर के संयुक्त तत्वावधान में कोरौता में आर्थिक आरोग्यम केंद्र के तहत एचडीबी फिनेंशियल सर्विसेज के सहयोग से व्यापारियों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों को उद्यम रजिस्ट्रेशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन, सरकारी योजनाएं, जिम्मेदार उधारी,वीमा और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई।जिला प्रशिक्षक आनंद कुमार दुबे तथा आकाश सैनी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों को वित्तीय साक्षरता के महत्व के बारे में जागरूक करना था, ताकि वे अपने व्यापार को बढ़ाने और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में मदद ले सकें।इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष कन्हैया लाल प्रजापति तथा महामंत्री सुशील कुमार केसरी,विनोद कुमार यादव सहित बाजार के अन्य कई व्यापारीगण उपस्थित रहे।
