
31 दिसंबर और नववर्ष के अवसर पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा के नेतृत्व में गोदौलिया से लेकर बाबा विश्वनाथ मंदिर गेट नंबर–4 और गंगा घाटों तक व्यापक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था, डायवर्जन प्लान और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर अधिकारियों ने मौके पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मीडिया से बातचीत में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया कि इस समय विंटर वेकेशन के चलते श्रद्धालुओं की संख्या तुलनात्मक रूप से अधिक रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए सड़क पर निकलकर ट्रैफिक की स्थिति, डायवर्जन व्यवस्था और पार्किंग प्लान की गहन समीक्षा की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बीते दिनों जिस तरह से भीड़ का दबाव देखने को मिला, उसे देखते हुए आगे की योजना तैयार की गई है। पहले से मौजूद पार्किंग स्थलों के अलावा नई पार्किंग चिन्हित की जा रही है। साथ ही आम श्रद्धालुओं को बेहतर यातायात व्यवस्था और सुगम भ्रमण की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त कार्य योजनाएं बनाई जा रही हैं।
अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहें और श्रद्धालु निर्धारित दिशा में पैदल चलें। बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था शुरू कर दी गई है, ताकि दर्शन सुचारु रूप से हो सकें।
निरीक्षण के दौरान डीसीपी काशी गौरव बंसवाल, एसीपी डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी, एसीपी शुभम सिंह, एसीपी ईशान सोनी सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा
