magbo system

Sanjay Singhy

नववर्ष 2026 पर वाराणसी में यातायात डायवर्जन, 29 दिसंबर से लागू

वाराणसी में नववर्ष 2026 के अवसर पर बढ़ने वाली भीड़ और सुचारु आवागमन को देखते हुए कमिश्नरेट पुलिस द्वारा 29 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक विशेष यातायात डायवर्जन लागू किया गया है। इस दौरान शहर के प्रमुख और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चार पहिया बड़े वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

VK Finance

अमर उजाला, लहुराबीर, मैदागिन, विशेश्वरगंज और गोलगड्डा क्षेत्र में आर्मेनिया, टेम्पो ट्रेवलर जैसे बड़े चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद रहेगा। इसी तरह ब्रॉडवे तिराहा, अग्रवाल तिराहा, सोनारपुरा और गोदौलिया की ओर भी ऐसे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

भीड़ की स्थिति में केवीएम, अस्सी, रविदास घाट और नमो घाट के लिए अलग-अलग डायवर्जन प्लान लागू किए जाएंगे। अमर उजाला से लहुराबीर जाने वाले वाहन लकड़मंडी या तेलियाबाग की ओर मोड़े जाएंगे। गोलगड्डा, विशेश्वरगंज, भेलूपुर, ब्रॉडवे और नगवा क्षेत्र से भी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया जाएगा ताकि जाम की स्थिति न बने।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने, निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर 7839856994 या हेल्पलाइन 7317202020 पर संपर्क करने की अपील की है। यह जानकारी अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्र द्वारा जारी की गई है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment