प्रयागराज के गंगानगर जोन अंतर्गत नवाबगंज थाना क्षेत्र के लाल गोपालगंज इलाके में दिनदहाड़े लूट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक कपड़ा कारोबारी को तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट लिया और मौके से फरार हो गए।

पीड़ित कारोबारी के अनुसार, वह अपने काम से जा रहा था तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। बदमाशों ने हथियार दिखाकर उसे डराया और उसके पास मौजूद करीब 70 हजार रुपये लूट लिए। वारदात के बाद तीनों आरोपी तेजी से वहां से भाग निकले।
पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय व्यापारियों में भी आक्रोश देखा जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
सूचना मिलते ही नवाबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही खुलासा किया जाएगा।