
वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र के इदिलपुर गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में तीन युवकों ने मिलकर एक युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बन गया।

मृतक की पहचान भेलखा गांव निवासी अश्वनी सिंह उर्फ मोनल (28) पुत्र त्रिभुवन सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सभी लोग शराब पी रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ने पर तीनों आरोपी अचानक हिंसक हो गए। पहले मोनल के साथ मारपीट की गई, फिर दो आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और तीसरे ने उसके पेट में चाकू घोंप दिया।
इसके बाद आरोपियों ने मोनल पर लगातार चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। अत्यधिक रक्तस्राव और गंभीर चोटों के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल बड़ागांव पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने तक युवक की मौत हो चुकी थी। थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।
सूचना पर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल, एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में सघन चेकिंग और दबिश तेज कर दी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि गोमती जोन में बीते 24 घंटों के भीतर यह दूसरी हत्या की घटना है। लगातार हो रही आपराधिक वारदातों और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से गोमती जोन पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।