
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के सामाजिक संगठन कुशवाहा मित्र मंडल ने गुरुवार को वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह कम्युनिटी हॉल में मनाया । समारोह में खेलकूद, बच्चों की परीक्षाएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मिकी माउस में बच्चों ने जम के धमाल मचाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या, विशिष्ट अतिथि बिहार के राजद नेत्री श्रीमती सीमा कुशवाहा, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री आरपी कुशवाहा, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी एसके मौर्य, सहायक कमांडेंट अधिकारी जयप्रकाश मौर्य, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार, डॉक्टर छोटे लाल रहे।कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा, संजय कुमार,राजेश कुशवाहा, कोषाध्यक्ष आकाश वर्मा,रामचंद्र मौर्य,धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ अनिल मौर्य,चंदन मौर्य, सुनील कुमार सिंह, उदित नारायण, अशोक कुशवाहा, दिलीप कुमार, दीपक कुमार,अरुण कुमार मौर्य,सूरज कुमार, राजेश कुमार कुशवाहा इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिए।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से हुई तथा पूरा मंच का संचालन महिलाओं के नेतृत्व में किया गया।
