वाराणसी में दोपहर 1 बजे कचहरी में वकीलों ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार और एक हिंदू युवक की हत्या के विरोध में बांग्लादेश का पुतला दहन किया। इस दौरान वकीलों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और बांग्लादेश सरकार पर हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए दबाव बनाने का आह्वान किया।पुतला दहन कार्यक्रम में वकीलों ने नारेबाजी की और बांग्लादेश में हो रही हिंसा की निंदा की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बांग्लादेश सरकार को हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और दोषियों को सजा दिलानी चाहिए।
