वाराणसी। चौबेपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर सिंगुलपुर अंडरपास के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार मुरीदपुर निवासी बलवंत राम पुत्र स्वर्गीय गज्जन राम सुबह बाजार से मोटरसाइकिल पर आलू की बोरी लेकर अपने घर लौट रहा था। जैसे ही वह सिंगुलपुर अंडरपास के पास पहुंचा, गाजीपुर की ओर से सर्विस रोड पकड़कर आ रहे एक ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक की जोरदार टक्कर से बलवंत दूर जा गिरा, जबकि उसकी बाइक ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
पुलिस ने ट्रक और दुर्घटना के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
