magbo system

Sanjay Singhy

सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास क्रेन की टक्कर से 9 वर्षीय बालक की मौत, चक्काजाम

वाराणसी के सुंदरपुर सब्जी मंडी के पास बुधवार को तेज रफ्तार क्रेन की टक्कर से बाइक पर पीछे बैठे 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बालक को उसके पिता तत्काल बीएचयू ट्रामा सेंटर ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने क्रेन पर बालक का शव रखकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए लोगों ने वाहन में तोड़फोड़ भी की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई। सूचना पर एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था। स्थानीय लोगों का कहना है कि मंडी क्षेत्र में बड़े वाहनों की आवाजाही से आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment