
वाराणसी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को काशी पहुंचे। उन्होंने श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया और देश व प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि काशी आना कई जन्मों के पुण्य का फल होता है। मैं स्वयं महाकाल की नगरी उज्जैन से आता हूं और बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन की विशेष भावना लेकर काशी आया हूं।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलना पार्टी के लिए एक बड़ी बात है। नया नेतृत्व कार्यकर्ताओं को दिशा और मार्गदर्शन देगा। उन्होंने नए प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं भी दीं।
काशी भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पूरी तरह बनारसी अंदाज में नजर आए। उन्होंने कालभैरव मंदिर पहुंचकर बाबा कालभैरव का विधिवत पूजन-अर्चन किया और हाथ में काला धागा भी बंधवाया। इसके बाद वे काशी की संकरी गलियों में घूमते दिखे। गलियों में उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से आत्मीय बातचीत की और आम लोगों से भी मिले।
ठंड के मौसम में काशी की प्रसिद्ध मिठाई ‘मलइयो’ का स्वाद लिए बिना उनका दौरा अधूरा नहीं रहा। एक दुकान पर रुककर उन्होंने वहीं खड़े होकर मलइयो खाई। मुख्यमंत्री का यह सादगी भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आया। उनके बनारसी अंदाज में घूमने, पूजा-अर्चना करने और स्थानीय स्वाद का आनंद लेने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहीं।