magbo system

Sanjay Singhy

अवैध मिट्टी खनन से जुड़े हादसे में ट्रैक्टर चालक गिरफ्तार, एक की मौत

भदोही। पुलिस अधीक्षक भदोही अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में थाना औराई पुलिस टीम ने अवैध मिट्टी खनन के दौरान हुई गैर इरादतन हत्या के मामले में ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी।

VK Finance

हादसे का विवरण
दिनांक 12 दिसंबर 2025 को करीब 11 बजे सूचना मिली कि खेतलपुर निवासी सुजीत कुमार पटेल (22 वर्ष) अपनी बाइक से खेतलपुर से बभनौटी जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रैक्टर से उनकी टक्कर हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

अवैध खनन का खुलासा
घटना के बाद खनन निरीक्षक सुरेंद्र रामबरन की तहरीर पर थाना औराई में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान लेखपाल राजेश वर्मा के साथ ग्राम बिजला में स्थलीय निरीक्षण किया गया, जहां जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली से अवैध खनन पाया गया। मौके पर खनन से जुड़े कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। ग्रामीणों ने भी बताया कि इसी खनन के दौरान परिवहन करते समय हादसा हुआ था।

आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए 13 दिसंबर 2025 को उपनिरीक्षक बृजबिहारी और हेड कांस्टेबल राकेश सिंह ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार वनवासी (32 वर्ष), निवासी सबलपुर बभनौटी, को जानकी मंदिर के सामने से गिरफ्तार किया। अभियुक्त को विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया।

वांछित अभियुक्त
संदीप दुबे पुत्र विजय शंकर दुबे, निवासी बभनौटी, थाना औराई, जनपद भदोही।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक बृजबिहारी
हेड कांस्टेबल राकेश सिंह
थाना औराई, जनपद भदोही

खबर को शेयर करे

Leave a Comment