
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को आजमगढ़, जौनपुर और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे। दिन की शुरुआत वह आजमगढ़ से करेंगे, जहां सुबह दस से 11 बजे तक मंडल के तीन जिलों में चल रहे एसआईआर कार्यों की स्थिति पर बैठक करेंगे। इसके बाद उनका काफिला जौनपुर जाएगा। यहां वह राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीशचंद्र यादव के पिता सवधू यादव को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

जौनपुर कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंचेंगे। सर्किट हाउस में वह एसआईआर की मंडलस्तरीय समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर और चंदौली के जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। बैठक का उद्देश्य विकास परियोजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों की स्थिति और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना है।
वाराणसी में बैठक के बाद मुख्यमंत्री बरेली के लिए रवाना हो जाएंगे। उनके इस दौरे को लेकर प्रशासन सतर्क है और सभी कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।