वाराणसी।मडुवाडीह थाना क्षेत्र के बीएलडब्लू परिसर स्थित क्वार्टर संख्या 674 बी के मुख्य दरवाजे व कमरे में रखे आलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने दिनदहाड़े 15 लाख रुपये के गहनों व लगभग 2 लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक बीएलडब्लू में सहायक पद पर कार्यरत धर्मेंद्र कुमार पाल अपनी पत्नी सुनीता पाल के साथ क्वार्टर संख्या 674 बी में रहते हैं।बुधवार की शाम वह पत्नी संग सब्जी लेने बाजार गए।वापस लौट कर देखें तो उनकी दरवाजे का कुंडी छिटका हुआ था व दरवाजा खुला हुआ था।घबराए हुए पति-पत्नी अंदर गए तो देखा की अलमारी का लाकर भी टूटा हुआ था और उसमें रखे 15 लाख मूल्य के गहने व 2 लाख नकदी गायब थे।धर्मेंद्र कुमार पाल ने बताया कि रात 8 बजे उन्होंने इसकी सूचना मंडुवाडीह पुलिस को तहरीर लिखकर दे दी है।
