magbo system

Sanjay Singhy

ऑनलाइन गेम के बहाने 22 लाख की साइबर ठगी, सिगरा थाने में FIR दर्ज

सिगरा थाना क्षेत्र में 22 लाख रुपए की बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। आजमगढ़ के लालपुर निवासी और वाराणसी में कारोबार करने वाले सूर्यकांत साहू ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि पहले साइबर क्राइम थाने और राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने सिगरा थाने में तहरीर दी।

VK Finance

सूर्यकांत लंबे समय से 24 कैरेट नाम के ऑनलाइन गेम पर निवेश कर रहे थे। शुरुआती चरण में कुछ रकम मिलने से उनका भरोसा बढ़ गया और उन्होंने एक साल में लगभग 22 लाख रुपए लगा दिए। मुनाफे की राशि गेम के वॉलेट में दिखाई दे रही थी, लेकिन जब उन्होंने इसे निकालने की कोशिश की तो सिस्टम उन्हें और पैसे जमा करने के लिए कहने लगा। शक होने पर उन्हें पता चला कि पूरा प्लेटफॉर्म फर्जी है और कई लोग इसी तरह ठगे गए हैं।

पीड़ित ने बताया कि 24 अक्टूबर को उन्होंने साइबर क्राइम में शिकायत की थी, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई न होने पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया।

थाना प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर BNS की धारा 318(4) और आईटी एक्ट 66D में केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर विशेषज्ञों की मदद से जांच शुरू हो गई है। जिन खातों में पैसे भेजे गए और गेम के तकनीकी लिंक की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों तक पहुंच बना ली जाएगी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment