magbo system

Sanjay Singhy

हाइवे पर पेट्रोल पंप एवं होटल/ढाबों के सामने बने अनावश्यक कट को सुरक्षा की दृष्टि से बंद कराया गया

हाइवे पर अवैध एवं अनावश्यक रूप से बने कटों के कारण लगातार दुर्घटनाएँ होने की सूचनाओं को संज्ञान में लेते हुए, आज दिनांक 05.12.2025 को पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन श्री आकाश पटेल तथा अपर पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन श्री वैभव बाँगर के निर्देशन में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की गई।
पैदल गश्त एवं निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि नेशनल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप व होटल/ढाबों के सामने बना यह अनावश्यक कट अत्यधिक दुर्घटना-प्रवण है, जहाँ अवैध रूप से वाहन आवागमन होने के कारण आमजन की सड़क सुरक्षा पर गंभीर खतरा उत्पन्न हो रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा तत्काल नेशनल हाइवे अथॉरिटी से पत्राचार किया गया तथा सड़क सुरक्षा मानकों के अनुरूप उक्त कट को बंद कराने का अनुरोध किया गया।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी से अनुमोदन प्राप्त होने के उपरांत आज थाना मिर्जामुराद पुलिस बल की मौजूदगी में संबंधित कट को पूर्णतः बंद करा दिया गया। इस कार्रवाई का उद्देश्य हाइवे पर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को कम करना, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखना तथा आमजन एवं क्षेत्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।
पुलिस उपायुक्त महोदय द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि हाइवे पर स्थित ऐसे अन्य संवेदनशील स्थलों का भी नियमित निरीक्षण करते हुए आवश्यकता अनुसार तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment