magbo system

Sanchita

शुभम जायसवाल के पिता गिरफ्त में—कॉलकाता से सोनभद्र पहुंचा रैकेट का अहम किरदार

सोनभद्र में ड्रग माफिया नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। ड्रग माफिया शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद जायसवाल को कोलकाता से ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ थाईलैंड भागने की कोशिश में था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।

VK Finance

भोला प्रसाद जायसवाल पर शैली ट्रेडर्स, रांची (झारखंड) के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सिरप की नकली बिलिंग करने का आरोप है। इसी के साथ वह विभिन्न जिलों में कफ सिरप के अवैध वितरण में भी शामिल पाया गया। पुलिस पूछताछ में उसने कबूल किया कि कोडीन कफ सिरप का संचालन झारखंड स्थित एक गोदाम से किया जाता था। इतना ही नहीं, इस पूरे अवैध माफिया नेटवर्क में वित्तीय लेनदेन की जिम्मेदारी सीए विष्णु अग्रवाल संभालते थे।

इस मामले की जांच एसआईटी के साथ-साथ कई जिलों की पुलिस कर रही है। अब भोला प्रसाद से भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र की पुलिस भी पूछताछ करेगी। जांच में अब तक करीब 25 करोड़ रुपये के फर्जी वित्तीय लेनदेन का खुलासा हुआ है, जिनमें शामिल कई फर्में धरातल पर अस्तित्वहीन पाई गई हैं।

गिरोह पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। 18 अक्टूबर को चेकिंग के दौरान दो कंटेनरों से 1,19,675 शीशी कफ सिरप जब्त किया गया था, जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई। इसके बाद 1 नवंबर को रांची में 134 पेटियों में 13,400 अवैध कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं 3 नवंबर को गाजियाबाद में एक और बड़ी सफलता मिली, जब चार ट्रकों से 3 करोड़ 40 लाख रुपये की प्रतिबंधित कफ सिरप और 20 लाख रुपये नकद जब्त किए गए।

पुलिस मान रही है कि यह पूरे उत्तर भारत में सक्रिय सबसे बड़े नशीली दवाओं के नेटवर्क में से एक है, जिसकी परतें अब खुलनी शुरू हो गई हैं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment