वाराणसी। रिंग रोड स्थित बाजिदपुर चौराहे पर बुधवार सुबह लगभग 7 बजे पिकअप वाहन और स्कूल बस के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सड़क पर ही पलट गए। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
दुर्घटना के बाद रिंग रोड पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और जाम लग गया। सूचना पर हरहुआ पुलिस मौके पर पहुँची और त्वरित कार्रवाई करते हुए पलटे वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू कराया।
मिली जानकारी के अनुसार, सीएट पब्लिक स्कूल ऐढ़े की बस, चालक संजय कुमार निवासी दानूपुर के संचालन में बच्चों को लेने बाबतपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान प्रयागराज से मछली लेकर बलिया जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाजिदपुर चौराहे पर बस को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बस सड़क पर पलट गई जबकि पिकअप भी बगल में उलट गया।

पिकअप में चालक मोनू कुमार और खलासी गणेश कुमार सवार थे, जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बाहर निकाला। बस में चालक अजय कुमार और खलासी दीपक यादव मौजूद थे। दोनों को मामूली चोट आई। 1033 एंबुलेंस टीम ने पिकअप चालक और बस खलासी को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया।
ग्रामीणों के अनुसार, दोनों वाहन चौराहे पर तेज रफ्तार में प्रवेश कर रहे थे, जिससे आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे की भयावहता को देखते हुए बड़ा नुकसान होने की आशंका थी, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। राहत की बात यह रही कि दुर्घटना के समय बस में बच्चे सवार नहीं थे, वरना हादसा गंभीर हो सकता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि हरहुआ रिंग रोड स्थित वाजिदपुर चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था के अभाव में आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती हैं
