Editor

लालपुर पांडेपुर थाना भवन का शुभारंभ, पुलिस आयुक्त ने किया निरीक्षण

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल ने 2 दिसंबर 2025 को लालपुर पांडेस्वर थाने के नव-निर्मित भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने पूरे भवन का निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता, सुरक्षा मानकों और उपलब्ध सुविधाओं को ध्यान से परखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि थाने से जुड़े शेष कार्य समय पर और बेहतर गुणवत्ता के साथ पूरे हों। किसी भी तरह की ढिलाई पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

उद्घाटन कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन नीतू, अपर पुलिस उपायुक्त लाइन श. वैभव बांगर, सहायक पुलिस आयुक्त लाइन ईशान सोनी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। नए थाना भवन से क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था और सेवा सुविधाओं में सुधार की उम्मीद जताई गई।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment