
काशी के प्रहलाद घाट निवासी शिवांग पांडेय ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में शानदार प्रदर्शन करते हुए साढ़े 12 लाख रुपए जीतकर बनारस का नाम रोशन किया है। 1 दिसंबर की रात वह हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठे। खेल के दौरान उन्होंने सुपर संदूक राउंड में डेढ़ मिनट में सभी 10 सवालों के जवाब देकर एक लाख रुपए का स्पेशल अवॉर्ड भी अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें परिवार सहित मुंबई स्थित अपने घर पर भोजन के लिए आमंत्रित किया।
शो के प्रायोजकों की ओर से शिवांग को दो साल तक उपयोग के लिए गाय का घी और सोने से बना गेहूं का दाना भी भेंट किया गया। कार्यक्रम के दौरान शिवांग ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि ‘डॉन’ फिल्म के मशहूर गीत ‘खइके पान बनारस वाला’ की शूटिंग में क्या उन्होंने सच में बनारसी पान खाया था? अमिताभ ने बताया कि यह गाना एक सप्ताह में फिल्माया गया था और टेक-रीटेक के कारण उन्हें 40 से अधिक पान चबाने पड़े थे, जिसका असर उनके मुंह पर महीनों तक रहा।
25 लाख रुपए के लिए पूछे गए 13वें सवाल—वेलिंगटन के ड्यूक के युद्ध घोड़े का नाम किस यूरोपीय राजधानी से साझा था—पर शिवांग कन्फ्यूज हो गए। आखिरी लाइफलाइन ‘हिंट’ लेने के बाद भी उन्होंने खेल छोड़ने का फैसला कर लिया, जबकि बाद में पता चला कि उनका दिया गया विकल्प सही था।
28 वर्षीय शिवांग शहर के प्रसिद्ध कर्मकांडी विद्वान स्वर्गीय पंडित बैकुंठ नाथ पांडेय के पौत्र और करुणाकर पांडेय के पुत्र हैं। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे शिवांग ने कहा कि यह उपलब्धि बाबा विश्वनाथ और अपने पूर्वजों की कृपा से ही संभव हुई है। शो में उनके पिता ने अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक भावुक किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि 1985 में घर पर चित्रहार देखते वक्त भीड़ से परेशान होकर उनके बाबूजी टीवी हटाने को कह रहे थे, लेकिन अचानक ‘लावारिस’ फिल्म का गीत ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है’ बजते ही वह उठकर बैठ गए और अमिताभ को शानदार कलाकार बताते हुए टीवी को वापस लगा रहने का आदेश दिया।