वाराणसी से प्रयागराज जाने वाली मुख्य सिंगल रोड पर ट्रांसपोर्टरों की कब्जा,ट्रकों की लगती है लंबी लाइन,आए दिन लगता है जाम, राहगीर परेशान
रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाईवे स्थित ओवर ब्रिज के बगल में सर्विस रोड पर सोमवार को दोपहर में बुलेट तथा पैशन प्रो दो बाईकों की आमने-सामने हुई टक्कर में पैशन प्रो बाइक सवार महेंद्र यादव 55 वर्षिय तथा राजा तालाब थाना क्षेत्र के वीरभानपुर गांव निवासी बुलेट स्वर अभिनव कुमार उम्र 21 वर्ष सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव ने उक्त घायल महेंद्र यादव को पास के आनंद फैक्चर क्लीनिक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया। तथा बुलेट सवार घायल अभिनव कपूर को परिजनों ने चितईपुर स्थित निजी हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरहुआ क्षेत्र के बाजीपुर निवासी महेंद्र यादव बाइक से नियइसीपुर स्थित अपने निजी ईट भट्ठा पर जा रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त सर्विस रोड सड़क बनारस से मिर्जापुर तथा प्रयागराज जाने हेतु हाईवे की सिंगल सर्विस रोड ही मुख्य मार्ग है उक्त सर्विस रोड पर दोनों तरफ से वाहनों का आवागमन होता है जिसके किनारे स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा लाइन लगाकर सड़क पर ट्रक खड़ा करवा दिया जाता है। जिससे आए दिन लोगों को लंबी जाम से सामना करना पड़ता है। जबकि बगल में ही मोहनसराय पुलिस चौकी है और ओवर ब्रिज के नीचे पुलिस तथा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही की ड्यूटी लगी रहती है जिस समस्या को देखकर भी मौन रहते हैं। पुलिस तथा ट्रैफिक विभाग के निष्क्रियता से लोगों को आवागमन हेतु काफी देर तक जाम से सामना करते हुए जाना पड़ता है।