Editor

शादी में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, पुलिस ने शुरू की जांच

सोशल मीडिया पर एक युवती का हर्ष फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। करीब 15 सेकेंड के इस वीडियो में दिखता है कि शादी समारोह के दौरान युवती हाथ में रिवॉल्वर लिए एक युवक की मदद से फायरिंग कर रही है। आसपास मौजूद लोगों के हावभाव से साफ है कि यह किसी बारात या स्वागत कार्यक्रम का हिस्सा था, जहां बिना रोक-टोक हथियार चलाने जैसी खतरनाक हरकतें हो रही थीं।

वीडियो सामने आते ही पुलिस सक्रिय हो गई है। लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने बताया कि वीडियो की जांच की जा रही है। इसमें दिख रही युवती और अन्य लोगों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे लोगों की जान को गंभीर खतरा होता है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे कृत्यों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और कानूनी कार्रवाई तय है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment