magbo system

Editor

लंका पुलिस ने CEIR पोर्टल की मदद से 10 गुम मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाए

कमिश्नरेट वाराणसी की ओर से अपराध नियंत्रण और गुमशुदा वस्तुओं की तलाश के लिए चल रहे अभियान के तहत लंका थाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन और अपर पुलिस उपायुक्त के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर और प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में बनी टीम ने CEIR पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर 10 गुम मोबाइल फोन बरामद किए।

VK Finance

यह मोबाइल विभिन्न कंपनियों के थे, जिनमें Realme, Redmi, Vivo, Samsung, Tecno सहित कुल 10 डिवाइस शामिल हैं। 30 नवंबर 2025 को सभी मोबाइल मालिकों को थाने पर बुलाकर उनके फोन सौंप दिए गए।

पुलिस ने बताया कि मोबाइल खोने की स्थिति में कोई भी व्यक्ति नजदीकी थाने में बिल के साथ शिकायत दर्ज कर सकता है। साथ ही CEIR पोर्टल पर मोबाइल बिल और पुलिस शिकायत अपलोड करने पर, फोन में दूसरी सिम लगते ही संबंधित व्यक्ति और थाने को जानकारी मिल जाती है।

बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, उप निरीक्षक नीरज कुमार, कांस्टेबल वरुण कुमार सिंह और कांस्टेबल चंदन सिंह शामिल रहे।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment