
सोनभद्र पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से फरार था और बाहर बैठकर पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था।

जांच में सामने आया है कि कोडीन से भरी हजारों शीशियों का यह कारोबार कई जिलों और राज्यों तक फैला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भोला प्रसाद विदेश भागने की कोशिश में है। इसी आधार पर सोनभद्र और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया।
भोला प्रसाद शुरुआत से ही रैकेट के आर्थिक संचालन, सप्लाई रूट और अवैध भंडारण में शामिल बताया जा रहा है। उसका बेटा शुभम जायसवाल पहले ही मामले का मास्टरमाइंड घोषित है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर चुकी है।
अधिकारियों का कहना है कि भोला प्रसाद से पूछताछ में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं। इस नेटवर्क से जुड़े कई व्यापारी और सप्लायर अब पुलिस की निगरानी में हैं।