magbo system

Editor

कोडीन सिरप रैकेट में बड़ी कार्रवाई, सरगना शुभम जायसवाल के पिता की कोलकाता एयरपोर्ट से गिरफ्तारी

सोनभद्र पुलिस ने कोडीनयुक्त कफ सिरप के अवैध नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को कोलकाता एयरपोर्ट से पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से फरार था और बाहर बैठकर पूरे रैकेट को संचालित कर रहा था।

VK Finance

जांच में सामने आया है कि कोडीन से भरी हजारों शीशियों का यह कारोबार कई जिलों और राज्यों तक फैला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि भोला प्रसाद विदेश भागने की कोशिश में है। इसी आधार पर सोनभद्र और कोलकाता पुलिस की संयुक्त टीम ने एयरपोर्ट पर छापा मारकर उसे हिरासत में लिया।

भोला प्रसाद शुरुआत से ही रैकेट के आर्थिक संचालन, सप्लाई रूट और अवैध भंडारण में शामिल बताया जा रहा है। उसका बेटा शुभम जायसवाल पहले ही मामले का मास्टरमाइंड घोषित है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर चुकी है।

अधिकारियों का कहना है कि भोला प्रसाद से पूछताछ में और भी कई नाम सामने आ सकते हैं। इस नेटवर्क से जुड़े कई व्यापारी और सप्लायर अब पुलिस की निगरानी में हैं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment