
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मंगलवार को बाबतपुर मार्ग से होते हुए वाराणसी पहुंचे। सर्किट हाउस पहुंचकर उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक से पहले डिप्टी सीएम ने मीडिया से रूबरू होकर प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं एवं वाराणसी में चल रही विकास परियोजनाओं पर अपना पक्ष रखा। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों संग लंबित कार्यों, प्रगति रिपोर्ट और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तृत समीक्षा की। प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठक के दौरान भाजपा क्षेत्राध्यक्ष दिलीप पटेल, हंसराज विश्वकर्मा, पूनम मौर्या, मेयर अशोक तिवारी, प्रदीप अग्रहरि सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
