
वाराणसी। मंडुवाडीह चौराहे पर पिछले एक वर्ष से लागू यू-टर्न व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों और राहगीरों ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि चौराहे का चौड़ीकरण पूरा हो चुका है और अधिकांश अतिक्रमण भी हटाए जा चुके हैं, इसके बावजूद पुरानी यू-टर्न व्यवस्था अब तक जारी है, जो परेशानी का कारण बन रही है।
इस व्यवस्था के चलते लोगों को लगभग 700 मीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है। जिस स्थान से यू-टर्न लेना पड़ता है, वहां सुबह से लेकर रात तक छोटा हो या बड़ा, जाम की स्थिति बनी रहती है। इससे न सिर्फ समय की बर्बादी हो रही है बल्कि रोजमर्रा के आवागमन में भी दिक्कतें बढ़ गई हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब चौराहा अब खुला और विस्तृत हो चुका है तो पुरानी यू-टर्न व्यवस्था की कोई जरूरत नहीं रह गई है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि इस व्यवस्था को समाप्त किया जाए और एक सप्ताह के लिए पुरानी यातायात व्यवस्था को ट्रायल के तौर पर लागू कर स्थिति का परीक्षण किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके और जाम की समस्या से निजात मिले।
