magbo system

Editor

चौकी इंचार्ज के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजातालाब थाने पर धरना पर बैठे,चौकी इंचार्ज हुए लाइन हाजिर

राजातालाब।स्थानीय थाना क्षेत्र के जख्खिनी पुलिस चौकी अंतर्गत बिरसिंहपुर ग्राम सभा के मिल्कीपुर निवासी भाजपा कार्यकर्ता करण कुमार पटेल को चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी द्वारा मारपीट कर घायल कर देने के विरोध में राजातालाब थाने पर घायल करण पटेल को साथ में लेकर भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चौकी इंचार्ज के खिलाफ मुकदमा और निलंबन की मांग करते हुए व पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राजातालाब थाना पर धरना पर बैठ गये। धरना प्रदर्शन में पहुंचे विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या तथा सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अतिथि पटेल,जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम एवं उपाध्यक्ष अरविंद पटेल प्रधान ने एडीसीपी वैभव बांगर, एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ पहुंचे डीसीपी आकाश पटेल से वार्ता किया। लेकिन आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग को लेकर धरना पर अड़े रहे। लगभग एक घंटा बाद गहन वार्ता के दौरान डीपी डीपी आकाश पटेल ने उक्त चौकी इंचार्ज सत्यम तिवारी को लाइन हाजीर कर व जांच कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।करण पटेल ने बताया कि गांव में चारदीवारी बनाए जाने को लेकर विवाद था। जिसे लेकर डायल 112 पर फोन किया गया था।मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष का साथ दे रही थी जिसे लेकर वह वीडियो रिकॉर्डिंग बना रहे थे।जिस कारण से गुस्साये चौकी प्रभारी ने उन्हें पकड़ लिया और जक्खिनी पुलिस चौकी पर लाकर के मारा पीटा।जिसमें करण पटेल के सिर में काफी चोट आई थी और सिर भी फट गया था।इस मौके पर महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम, जिला उपाध्यक्ष अरविंद प्रधान, महामंत्री किसान मोर्चा प्रेम शंकर पाठक ,संजीव सिंह गौतम,तोयज सिंह, शिवधनी पटेल, चारों मंडल अध्यक्ष सेवापुरी डॉ रमेश सिंह पटेल, अभिषेक दुबे, विवेक सिंह, सुजीत पाल और समस्त मंडल व विधानसभा के कार्यकर्ता,मंडल के उपाध्यक्ष महामंत्री एवं मंत्री और शक्ति के संयोजक इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

VK Finance
खबर को शेयर करे

Leave a Comment