magbo system

Editor

सिगरा पुलिस और एसओजी-02 की संयुक्त कार्रवाई, ऑनलाइन जुआ गिरोह के 6 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन जुआ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सिगरा पुलिस और एसओजी-02 की संयुक्त टीम ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत की गई। मुखबिर की सूचना पर प्रिया हॉस्पिटल के पास कब्रिस्तान की दीवार के नजदीक छापेमारी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जो “भाग्य लक्ष्मी” एप के माध्यम से जुआ खेलते और खिलाते पाए गए।

VK Finance

पुलिस ने मौके से 9,585 रुपये नगद, चार एंड्रॉयड मोबाइल और एक की-पैड मोबाइल बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनुज यादव, राम आसरे, महेश, मोहम्मद परवेज उर्फ सुग्गी, बचाऊ पाल और मोहम्मद नदीम शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे 1 से 9 तक नंबर चुनकर ऑनलाइन दांव लगाते थे और परिणाम के अनुसार जीत-हार तय होती थी।

इस मामले में थाना सिगरा में सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment