
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री लल्लन राय ने उत्तर प्रदेश में निष्पक्ष विधानसभा चुनाव सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर की निर्धारित तिथि 4 दिसंबर को आगे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समयसीमा में बड़ी संख्या में मतदाता अपनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे चुनावी पारदर्शिता पर असर पड़ सकता है।

लल्लन राय के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने इस विषय की गंभीरता को देखते हुए पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। जिला, ब्लॉक और गांव स्तर तक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया गया है। वे लगातार बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क कर मतदाताओं के फॉर्म जमा कराने में सहयोग कर रहे हैं। हालांकि कई स्थानों से यह शिकायत सामने आ रही है कि कुछ बीएलओ फॉर्म लेने के बाद उन्हें न तो भर रहे हैं और न ही आगे की प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं। कुछ मामलों में फॉर्म फाड़कर फेंक देने की बात भी सामने आई है।
उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यकर्ता हर जमा फॉर्म की रिसीविंग कॉपी ले रहे हैं और उसे ऑनलाइन अपलोड कराने की कोशिश में जुटे हैं। इसके बावजूद समय की बेहद कमी एक बड़ी समस्या बनी हुई है। ऊपर से शादी विवाह का मौसम चल रहा है, जिससे आम लोग पहले से ही व्यस्त हैं और लाखों मतदाता फॉर्म भरने से वंचित रह सकते हैं।
लल्लन राय ने मांग की कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने के लिए एसआईआर की तिथि बढ़ाई जाए, ताकि हर पात्र नागरिक को अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने का पूरा अवसर मिल सके।