magbo system

Editor

मोदी के नेतृत्व में सनातन परंपरा को मिला वैश्विक सम्मान: अनिल राजभर

वाराणसी। प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ध्वजारोहण कार्यक्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से देश में सनातन परंपरा को एक नई ऊंचाई मिली है। उनके अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक पहचान न केवल देश में बल्कि पूरे विश्व में सम्मान के साथ स्थापित हुई है। आज वैश्विक स्तर पर भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक शक्ति की सराहना हो रही है और इससे देश का मान बढ़ा है।

VK Finance

उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले सनातन परंपरा को कमजोर करने के प्रयास किए गए थे, लेकिन वर्तमान दौर में स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है। अब लोग भारतीय संस्कृति और उसके मूल्यों को गंभीरता से समझ रहे हैं और स्वीकार भी कर रहे हैं।

ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रण को लेकर उठे सवालों पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह कोई सरकारी आयोजन नहीं बल्कि पूरी तरह धार्मिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम है, जो राम जन्मभूमि न्यास द्वारा आयोजित किया गया है। जिन लोगों को निमंत्रण दिया गया है, वही उसमें शामिल हो रहे हैं। जिनको आमंत्रण नहीं मिला, उसके बारे में मंदिर ट्रस्ट ही बेहतर ढंग से जानकारी दे सकता है। इस विषय पर अनावश्यक टिप्पणी करना उचित नहीं है।

राजनीतिक दलों के नेताओं को आमंत्रित न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकार्पण के समय भी सभी को बुलाया गया था, लेकिन उस वक्त भी इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई थीं। अभी तक कई लोग दर्शन भी नहीं कर सके हैं, ऐसे में इन बातों का कोई विशेष महत्व नहीं रह जाता।

अनिल राजभर वाराणसी दौरे के दौरान सर्किट हाउस पहुंचे थे, जहां उन्होंने विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी अपनी राय रखी और सरकार की नीतियों को जनहितकारी बताया।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment