
वाराणसी। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर के आसपास बढ़ते अतिक्रमण पर आखिरकार प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। नगर निगम के प्रवर्तन दल ने सोमवार को मौके पर पहुंचकर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया और दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी।

श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ और मंदिर क्षेत्र की संकरी गलियों के बीच सड़क किनारे फैला अवैध अतिक्रमण लंबे समय से परेशानी का कारण बना हुआ था। इसी समस्या से निपटने के लिए नगर निगम की टीम पूरे दल-बल के साथ काल भैरव मंदिर क्षेत्र में पहुंची। टीम के पहुंचते ही अवैध दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। अभियान के दौरान सड़क और नालियों पर कब्जा कर रखे सामान को हटवाया गया और रास्ते को पूरी तरह साफ कराया गया।
प्रवर्तन दल ने स्पष्ट रूप से दुकानदारों को ‘अंतिम चेतावनी’ देते हुए कहा कि यदि दोबारा सड़क पर कब्जा किया गया तो अब केवल चालान तक कार्रवाई सीमित नहीं रहेगी, बल्कि सामान जब्त कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी साफ किया कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ एफआईआर तक दर्ज की जा सकती है।
गौरतलब है कि काल भैरव मंदिर के पास अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में यातायात व्यवस्था में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि अब दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिलेगी।