magbo system

Editor

साधु टी.एल. वासवानी जयंती पर वाराणसी में मीट और मुर्गा दुकानें रहेंगी बंद

वाराणसी। साधु टी.एल. वासवानी जी के जन्म दिवस 25 नवंबर को नगर क्षेत्र में सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। नगर निगम वाराणसी की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। यह दिन अभय दिवस अथवा अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

VK Finance

नगर निगम के अनुसार, राज्य सरकार के निर्देशों के तहत विभिन्न धार्मिक पर्वों और विशेष अवसरों पर शराब, मदिरा और मांस से जुड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की व्यवस्था लागू की जाती है, ताकि आम जनमानस की भावनाओं का सम्मान किया जा सके और किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसी क्रम में शासनादेश दिनांक 22.11.2025 के आधार पर इस वर्ष भी साधु टी.एल. वासवानी जी की जयंती पर यह प्रतिबंध लागू रहेगा।

पशु कल्याण अधिकारी डॉ. संतोष पाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर निगम वाराणसी की सीमा के अंतर्गत पशुवध पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सभी मीट, मुर्गा और मछली की दुकानें बंद रखें जाने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम ने सभी दुकानदारों से सहयोग की अपील करते हुए नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment