magbo system

Editor

वाराणसी: कचहरी ब्लास्ट की 18वीं बरसी, शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

वाराणसी कचहरी ब्लास्ट के दर्दनाक हादसे को आज 18 साल पूरे हो गए। इस मौके पर कचहरी परिसर में अधिवक्ताओं ने भावुक माहौल के बीच 18वीं बरसी मनाई और हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। बनारस बार एसोसिएशन से जुड़े वकीलों ने शहीदों की स्मृति में मौन रखा और उनकी तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।

VK Finance

इस आतंकी हमले की बरसी पर वकीलों की आंखों में दर्द और गुस्सा साफ नजर आया। कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की गई और देश में शांति व सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था की मांग उठाई गई। अधिवक्ताओं ने कहा कि यह हमला सिर्फ कचहरी पर नहीं बल्कि न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र पर किया गया था, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।

गौरतलब है कि आज ही के दिन वर्ष 2007 में वाराणसी कचहरी परिसर में हुए बम धमाके ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। इस हमले में वकीलों समेत कुल 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद पूरे जिले में दहशत का माहौल फैल गया था।

बरसी के मौके पर अधिवक्ताओं ने संकल्प लिया कि वे शहीदों की याद को हमेशा जीवित रखेंगे और आतंकवाद के खिलाफ अपनी आवाज मजबूती से उठाते रहेंगे। इस अवसर पर कचहरी परिसर में सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम देखने को मिले।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment