Sanchita

बदायूं में आसमानी ‘बर्फ की सिल्ली’ गिरने से हड़कंप, ईंट-भट्टे पर काम कर रहे मजदूर बाल-बाल बचे

बदायूं। रविवार सुबह बिल्सी नगर में एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। मोहल्ला नंबर-8 स्थित बाबा ईंट-भट्टे पर काम कर रहे मजदूरों के बीच अचानक आसमान से लगभग 20 किलो वजनी बर्फ की सिल्ली गिर पड़ी। घटना को देख मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई।

गनीमत यह रही कि बर्फ की सिल्ली गिरने के दौरान भट्टे पर काम कर रहे सभी मजदूर बाल-बाल बच गए। मजदूर वीर सिंह ने बताया कि बर्फ इतनी तेजी से गिरी कि बड़ा हादसा हो सकता था। उनकी बेटी उसी स्थान पर काम कर रही थी, लेकिन वह सुरक्षित रही। वहीं, स्थानीय निवासी सोमेंद्र यादव ने बताया कि घटना के समय वह भी वहीं मौजूद थे और सभी को सुरक्षित देखकर राहत मिली।

खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। क्राइम इंस्पेक्टर बीके मौर्य ने ग्रामीणों से बातचीत कर घटना का जायजा लिया और हाथ में बर्फ का टुकड़ा दिखाते हुए इसे कुदरत का अनोखा करिश्मा बताया।

बिल्सी उप-जिलाधिकारी (SDM) प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आसमान से बर्फ गिरने की सूचना पर पुलिस को भेजा गया है। जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर बर्फ की यह सिल्ली कहां से और कैसे गिरी।

स्थानीय लोग भी इसे प्रकृति का आश्चर्यजनक रूप मान रहे हैं। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इसकी वैज्ञानिक वजह तलाशने में जुटे हुए हैं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment