
वाराणसी।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मतदेय स्थल श्री वल्लभ विद्यापीठ बालिका इंटर कालेज में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत चल रहे डिजिटाइजेशन के कार्यों का औचक निरीक्षण किया और अद्यतन प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया डिजिटाइजेशन का कार्य प्रगति पर है।उन्होंने डिजिटाइजेशन कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए।कहा कि फॉर्म भरण,संग्रहित करने और तकनीकी प्रक्रियाओं के प्रत्येक चरण में सावधानी बरती जाए।सूचियों का मिलान ठीक तरीके से किया जाए।उन्होंने गणना प्रपत्रों का संग्रहण,उसकी वापसी और गुणवत्तापूर्ण फीडिंग पर विशेष जोर दिया।उन्होंने कहा कि सभी ई आर ओ,ए ई आर ओ,बीएलओ और सुपरवाइजर आपसी समन्वय बनाकर बनाकर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के कार्यों को सकुशल संपन्न कराएं।इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार सहित निर्वाचन कार्यों से जुड़े अन्य उपस्थित रहे।