Sanchita

वाराणसी में कफ सिरप माफियाओं की गुंडई का तांडव: अमित टाटा–शुभम जयसवाल का कारनामा CCTV में कैद

वाराणसी। प्रतिबंधित कफ सिरप तस्करी मामले में पहले से ही पुलिस की रडार पर चल रहे सिरप माफिया अमित टाटा और शुभम जयसवाल का एक और सनसनीखेज कारनामा सामने आया है। वायरल हुए CCTV फुटेज में दोनों माफियाओं की गुंडई साफ दिखाई दे रही है। फुटेज में अमित टाटा की शह पर शुभम जयसवाल और सजायाफ्ता अपराधी, मंडुआडीह थाने का हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद शाहिद, व्यापार से जुड़े दो कर्मचारियों को ऑफिस के अंदर बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई करते नजर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक वीडियो कुछ दिनों पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो चुका है, जिससे सिरप माफियाओं की गठजोड़ और बढ़ी हुई हिम्मत एक बार फिर उजागर हो गई है।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तमाम शिकंजे के बावजूद शुभम जयसवाल अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं, जबकि वीडियो में उनकी सीधी भूमिका साफ दिख रही है।

स्थानीय व्यापारियों में इस घटना से रोष है और लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक ऐसे माफिया खुलेआम दहशत फैलाते रहेंगे?

पुलिस पर मामलों में लगातार कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। अधिकारी भी वायरल वीडियो की जांच की बात कह रहे हैं।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment