
वाराणसी -डॉ० अतुल अंजान त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, द्वारा थाना दशाश्वमेध का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध द्वारा सर्वप्रथम गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात थाना परिसर, अभिलेख, शस्त्रागार, मालखाना, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, जनसुनवाई रजिस्टर सहित विभिन्न महत्वपूर्ण अभिलेखों एवं व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया गया। विवरण निम्नवत है। मिशन शक्ति 5.0 के तहत प्रभावी कार्यवाही करने/कराने तथा रजिस्टर मे फीडबैक कार्यवाही आदि अंकित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाना स्तर पर गठित साइबर सेल में शिफ्टवार ड्यूटी लगाते हुए संचालित एनसीसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त कम्प्लेन्ट को त्वरित विधिक निस्तारण करने हेतु हिदायत किया गया तथा समन्वय पोर्टल, प्रतिबिम्ब पोर्टल को प्रयोग किए जाने हेतु हिदायत दिया गया। निरीक्षण के दौरान थाने की साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी एवं अभिलेख अद्यावधिक पाये गये।
कर्मचारियों की बीट पुस्तिका को अद्यावधिक रखने तथा बीट की सम्पूर्ण जानकारी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस कर्मियों को अनुशासन, साफ-सफाई तथा आमजन के साथ संवेदनशील एवं सहयोगात्मक व्यवहार बनाए रखने के निर्देश दिए गए। महिला हेल्प डेस्क की स्थिति की समीक्षा करते हुए महिलाओं से संबंधित मामलों में त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध ने थानाध्यक्ष दशाश्वमेध को कानून-व्यवस्था बनाए रखने, पेंडिंग विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण करने एवं जनसामान्य की शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आईजीआरएस प्रार्थना पत्रो के गुणवत्तापरक / समयबद्ध निस्तारण फीडबैक लेने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। थाने में लावारिस/सीज/मुकदमाती खड़े वाहनो की नियमानुसार नीलामी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
प्रचलित अभियानों में अपेक्षित / प्रभावी कार्यवाही, आपरेशन चक्रव्यूह व यातायात माह के दृष्टिगत प्रभावी चेकिंग व कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के पश्चात श्रीमान् सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध महोदय द्वारा थाना स्टाफ के साथ संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया एवं उनका समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर थाना दशाश्वमेध के अधिकारीगण/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।