
रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल का अथक प्रयास लाया रंग,पुराने व जर्जर कार्यालय से लोगों को मिलेगी मुक्ति
रोहनिया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से एवं रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल के अथक प्रयास से नगर पंचायत गंगापुर में गुरुवार को उत्तर प्रदेश स्टांप एवं निबंधन विभाग द्वारा 228.95 लाख रुपए लागत की उपनिबंधक कार्यालय गंगापुर के नवीन भवन के निर्माण कार्य का भूमि पूजन मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्टांप एवं न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल ने विधिवत हवन पूजन के साथ भूमि पूजन किया। भूमि पूजन के दौरान उक्त अतिथियों ने
फावड़ा चलाकर एवं नीव हेतु ईट रखने के उपरांत शीलापट्ट का अनावरण किया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविंद्र जायसवाल ने उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद कार्यकारी संस्था को गुणवत्ता के साथ-साथ ससमय निर्माण हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि इस जर्जर कार्यालय में विभिन्न प्रकार के लेख पत्रों के पंजीयन की संख्या वृद्धि व बैठने की सीमित जगह होने के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल का सराहनीय प्रयास रहा। अंत में उपनिबंधक विभाग के नए-नए नियम कानून वह स्टांप शुल्क के बारे में महत्वपूर्ण विस्तृत जानकारी दिया।इस दौरान मुख्य रूप से उपनिबंधक अनिल कुमार, एआईजी स्टांप धीरेंद्र कुमार सैनी,डीआईजी स्टाम्प ऋषिकेश पांडेय,चेयरमैन प्रतिनिधि सत्यम सेठ,मानस सिंह,राजकुमार वर्मा,श्यामबली गोविंद पटेल, बब्बू सिंह,गुदुरु, भोला यादव, सुभाष गुप्ता, विजय बहादुर यादव इत्यादि लोग उपस्थित रहे।