
वाराणसी में रोपवे निर्माण तेज़ होने के साथ ही गिरजाघर चौराहे को दो दिसंबर तक नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। लोहे का ढांचा लगाने का काम जारी है, इसलिए इस क्षेत्र में सभी तरह के वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है। रेवड़ी तालाब की ओर से आने वाले वाहन अब गिरजाघर की तरफ नहीं जा सकेंगे। इन्हें नीमामाई की तरफ मोड़कर आगे उनके गंतव्य की दिशा में भेजा जाएगा।

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि दो और तीन पहिया वाहन केवल विजय वीर हनुमान मंदिर तक आ पाएंगे। यहां से उन्हें सीता रसोई की ओर डायवर्ट किया जाएगा। सीता रसोई से किसी भी वाहन को वापस विजय वीर हनुमान मंदिर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा। सभी वाहनों को मजदा पार्किंग या लक्सा रोड की तरफ भेजा जाएगा।
खारीकुआं से आने वाले दोपहिया वाहन भी अब गिरजाघर की ओर नहीं जा सकेंगे। इन्हें जंगमबाड़ी रोड और विजय वीर हनुमान मंदिर की तरफ मोड़ा जाएगा, जहां से वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। बेनियाबाग तिराहा से भी गिरजाघर की ओर जाने पर पूरी तरह रोक है। यहां से वाहनों को लहुराबीर या बेनियाबाग पार्किंग की ओर डायवर्ट किया जा रहा है।
दशाश्वमेध क्षेत्र की गलियों और रास्तों से नई सड़क की ओर बढ़ने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के ठीक सामने बने डिवाइडर कट से बेनियाबाग तिराहे की तरफ मोड़ दिया जाएगा। गोदौलिया चौराहे से भी गिरजाघर की ओर किसी वाहन की एंट्री नहीं होगी। मजदा पार्किंग में भी बैरियर लगाकर वाहनों को लक्सा थाने की दिशा में निकाला जा रहा है।
इन बदलावों का उद्देश्य निर्माण कार्य को सुरक्षित गति देना और यातायात को सुचारू बनाए रखना है। शहर प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।