वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। संदहां स्थित रिंगरोड चौराहे के पास लिक्विड सीमेंट से भरा टैंकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टैंकर में सवार दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई।
टैंकर मध्यप्रदेश के रीवा से चला था। इसमें ओपीसी 43 लिक्विड सीमेंट भरा था और इसे जौनपुर जिले के केराकत पहुंचाना था। वाहन चला रहे रामकुमार यादव, उम्र 25 वर्ष, और भोलानाथ यादव, उम्र 36 वर्ष, दोनों रीवा के निवासी थे और प्रिज्म सीमेंट कंपनी के लिए टैंकर चलाते थे। सोमवार रात रीवा से निकला यह वाहन मंगलवार भोर करीब 4 बजे संदहां के रिंगरोड चौराहे के पश्चिमी छोर पर पहुंचा। यहां पुल के एक लेन पर बड़े वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए बनाए गए गति अवरोधक डिवाइडर से टैंकर टकरा गया और पलट गया।
हादसा होते ही आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। भीड़ में से किसी ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। चिरईगांव चौकी प्रभारी विकास मौर्या अपनी टीम के साथ तुरंत वहां पहुंचे। पुलिस ने दोनों चालकों को बाहर निकालकर एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत कुमार वर्मा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मृतकों के आधार कार्ड और मोबाइल से उनकी पहचान की और परिजनों को सूचना दे दी। इस बीच प्रिज्म सीमेंट कंपनी का दूसरा चालक विवेक मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचा और कंपनी को हादसे की जानकारी दी।
चौकी प्रभारी विकास मौर्या ने कहा कि परिजनों के आने के बाद तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
