magbo system

Editor

राजातालाब पुलिस ने महिलाओं पर फब्तियाँ कसने वाले मनचले को पकड़ा

राजातालाब थाने की मिशन शक्ति केंद्र की टीम ने महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा के लिए चल रहे अभियान के दौरान एक मनचले को गिरफ्तार किया है। शासन के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत सुरक्षा और जागरूकता गतिविधियाँ लगातार चलाई जा रही हैं। इसी क्रम में 17 नवंबर 2025 को टीम क्षेत्र में भ्रमण कर छात्राओं और महिलाओं को जागरूक कर रही थी।

VK Finance

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम कम्पोजिट विद्यालय कृष्णदत्तपुर के पास पहुंची। वहां सड़क से गुजर रही छात्राओं को देखकर विनोद राम उर्फ विनोद राजभर नाम का व्यक्ति अशोभनीय इशारे कर रहा था और उन पर फब्तियाँ कस रहा था। मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान ग्राम गोतवां, पोस्ट जमुआ बाजार, थाना कछवां, जनपद मिर्जापुर के निवासी के रूप में हुई है। उसकी उम्र 36 वर्ष बताई गई है।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। टीम का कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment