उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी की शादी की खबर अचानक सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, उमर ने 15 नवंबर को दिल्ली में बेहद निजी माहौल में फ़ातिमा के साथ निकाह रचाया, जिसकी जानकारी आम लोगों को बिल्कुल भी नहीं थी।
सूत्रों के अनुसार, यह निकाह एक निजी कार्यक्रम में संपन्न हुआ, जिसमें सिर्फ चुनिंदा रिश्तेदार और करीबी लोग ही मौजूद थे। इस मौके पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी समेत कई राजनीतिक हस्तियां भी दिखाई दीं। समारोह को गोपनीय रखा गया, लेकिन अब वलीमे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यह निकाह सुर्खियों में है।
उमर अंसारी के निकाह की खबर तब सार्वजनिक हुई जब उनके बड़े भाई अब्बास अंसारी ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट साझा की। अब्बास ने अपने भाई के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए उन्हें निकाह की बधाई दी। उनके इस पोस्ट के बाद ही लोगों को पता चला कि उमर ने चुपके से अपना निकाह रचाया है।
निकाह समारोह के दौरान एक भावुक पल भी देखने को मिला, जब उमर ने अपनी दुल्हन फ़ातिमा को अपने दिवंगत पिता की तस्वीर दिखाई। इस दौरान दोनों कुछ देर तक भावुक होकर बातचीत करते नजर आए। उमर अंसारी की शादी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, और राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों के बीच यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है|
