magbo system

Editor

वाराणसी में ड्रग विभाग की बड़ी कार्रवाई, 28 दवा कारोबारियों पर केस

वाराणसी में ड्रग विभाग और पुलिस ने नशे वाली कफ सिरप की अवैध खरीद-बिक्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में 28 दवा कारोबारियों पर केस दर्ज किया गया है। जांच में सामने आया कि करोड़ों रुपए की नशीली कफ सिरप झारखंड से मंगाई जाती थी और फिर अलग-अलग राज्यों में सप्लाई की जाती थी। बिहार में इसका सबसे ज्यादा उपयोग नशे के तौर पर होता है।

VK Finance

ड्रग इंस्पेक्टर की तहरीर पर वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे नेटवर्क का सरगना शुभम जायसवाल बताया जा रहा है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। गैंग में उसके पिता भोला प्रसाद भी शामिल हैं, जो शैली ट्रेडर्स के मालिक हैं। बाप-बेटे पर गाजियाबाद में भी इसी तरह के मामले दर्ज हैं।

प्रारंभिक जांच में पता चला कि यह गिरोह लंबे समय से कफ सिरप की कालाबाजारी और अवैध सप्लाई में सक्रिय था। टीम लगातार सबूत जुटा रही है और नेटवर्क के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है। पुलिस ने अभियान तेज कर दिया है और गिरफ्तारी के लिए अलग से टीम गठित की गई है। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment