Sanchita

बुजुर्ग से तीन लाख की ठगी, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

वाराणसी। बड़ागांव थानाक्षेत्र में एक सेवानिवृत्त बुजुर्ग से तीन लाख रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया, जिसके आधार पर बड़ागांव पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 131, 352 और 351(2) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नीहालापुर गांव के रहने वाले बाबाकृष्ण प्रसाद ने पुलिस आयुक्त को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि पश्चिमीपुर गांव की हीरामनी देवी, पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र, और उनका बेटा रवि कुमार जमीन बेचने के नाम पर उनसे पैसे ले गए। बाबाकृष्ण के अनुसार आरोपियों ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि वे गाटा संख्या 66, मौजा चुरापट्टी अठगावा, तहसील पिंडरा स्थित अपनी भूमि का हिस्सा बेचेंगे। इस भरोसे पर उन्होंने एक लाख रुपये का चेक हीरामनी देवी के नाम दिया और बाकी दो लाख रुपये नकद रवि कुमार को सौंपे।

पीड़ित का कहना है कि बैनामा कराने की बात आते ही दोनों आरोपी पीछे हट गए। जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। बाबाकृष्ण ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपियों ने उन्हें धमकी दी कि अगर वे पैसे मांगते रहे तो उन्हें जान से मारकर जमीन में दफना दिया जाएगा।

थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बुजुर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और तथ्य मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस इस मामले को गंभीर अपराध की श्रेणी में मानते हुए पूरे प्रकरण की गहराई से जांच कर रही है ताकि पीड़ित को न्याय मिल सके और आरोपियों पर उचित कार्रवाई की जा सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment