वाराणसी के महमूरगंज इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शादी समारोह में शामिल होने आई नौ वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही मोहल्ले के व्यक्ति ने दुष्कर्म की कोशिश की। बच्ची अपनी मौसी की 19 नवंबर को होने वाली शादी के इंतजाम देखने गेस्ट हाउस गई थी, तभी 50 वर्षीय राजेश चौरसिया ने उसे बहाने से भीतर ले जाकर अपराध का प्रयास किया। डरी-सहमी बच्ची घर पहुंची और मां को घटना बताई। गुस्साए परिजन जब आरोपित के घर पहुंचे तो उसके बेटे आशीष चौरसिया ने मारपीट कर दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सूचना मिलते ही सहायक पुलिस आयुक्त डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने मौके का निरीक्षण किया और कोतवाली पुलिस ने राजेश को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। गेस्ट हाउस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि पूरी सच्चाई सामने लाई जा सके।
