कैंट थाना क्षेत्र के सेंट्रल जेल मार्ग पर शनिवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना अचानक हुआ कि बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही कैंट थाने पर तैनात ड्यूटी मुंशी प्रशांत ने बिना देर किए पीआरबी टीम को मौके पर भेजा। पुलिस टीम ने पहुंचकर घायल युवक को प्राथमिक सहायता दी और फिर उसे तुरंत डीडीयू अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका उपचार जारी है। समय पर मिली मदद से घायल की जान बचाने में काफी सहूलियत हुई।
पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया है। वाहन चालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सेंट्रल जेल मार्ग पर हादसे के बाद कुछ समय के लिए हल्का जाम भी लगा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और कहा कि समय पर मिली मदद से बड़ी अनहोनी टल गई। पुलिस अब दुर्घटना के कारणों की जांच कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करेगी।
