magbo system

Editor

दालमंडी में अब अवैध घोषित किए हुए मकान पर कार्रवाई

VK Finance

वाराणसी -दालमंडी में अब अवैध मकान पर कार्रवाई शुरू हो गई है , यह कार्रवाई पीडब्ल्यूडी के बाद अब वीडीए कर रही है । दालमंडी में लगभग पैंतीस मकानों को अवैध घोषित किया है , यानी यह मकान बिना नक्शा पास के बनाए गए थे , जिन्हें वीडीए ने अवैध घोषित किया था और नोटिस चस्पा की थी , नोटिस में इन्हें घर खाली करने की चेतावनी दी गई थी , ताकि इसके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा सके ।शनिवार की सुबह पीडब्ल्यूडी , वीडीए की टीम पहुंचीं , जहां संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए मकान को ध्वस्त करने के लिए हथौड़ा चलना शुरू हो गया , तीन मंजिला यह मकान है ,मकान मालिक का नाम साजिद वाजिद है , माना जा रहा है कि वीडीए द्वारा यह पहली कार्रवाई है ।ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का असुरक्षा न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात है , एसीपी कोतवाली अतुल अनजान मय फायर्स तैनात है और इलाके को खाली करवा दिया गया है ताकि ध्वस्तिकरण के दौरान किसी प्रकार का हादसा न हो ।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment