वाराणसी-भेलूपुर थाना क्षेत्र के ककरमत्ता बजरडीहा के रहने वाले 75 वर्षीय योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव के व्हाट्सएप नंबर पर 4 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा वीडियो कॉल किया गया। वीडियो कॉल करने वाला अपने आप को डीसीपी आलोक सिंह बताकर धमकाने लगा। योगेंद्र के मोबाइल पर अरेस्ट ऑर्डर भेजा गया। जिसमें डीजीपी पुलिस हेड क्वार्टर का मुहर लगा हुआ था। सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया संजय मल्होत्रा गवर्नर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया और कई तरह के कोर्ट ऑर्डर और प्रपत्र भेजा। जिससे योगेंद्र पूरी तरह से डर गए और आरोपी की बात सुनने लगे। उसकी बातों से डर कर योगेंद्र कुमार कचहरी स्थित एसबीआई बैंक गए। और आरोपी के द्वारा भेजे गए अकाउंट नंबर सिटी यूनियन बैंक रामकिशोर सिंह जोधपुर राजस्थान के खाते में 9 लाख रुपए ट्रांसफर किया। 9 लाख रुपए लेने के बाद भी फोन करने वाले उनको परेशान कर और पैसे की मांग करने लगे। पूरे मामले की जानकारी योगेंद्र ने अपने परिवार वालों को दिया दिया। उनके परिजनों द्वारा फोन करने पर आरोपी फोन काट दिए। योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव की शिकायत पर भेलूपुर थाने में फ्रॉड करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। योगेंद्र कुमार किडनी रोग से ग्रसित हैं।

