Editor

शटर तोड़कर आभूषण की दुकान में चोरी

लोहता थाना क्षेत्र के भरथरा गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने आभूषण की दुकान का शटर चाड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के भीतर घुसे और दराज में रखा लगभग आधा किलो चांदी, एक सोने की लवांग, दो हजार रुपये नकद और छोटी काटा उठा ले गए।

सुबह जानकारी मिलते ही दुकान मालिक गंगाराम सेठ मौके पर पहुंचे और पुलिस कंट्रोल रूम 112 पर सूचना दी। सूचना के बाद लोहता पुलिस और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके की जांच कराई और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। एसीपी ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment